Amlidih Viral Video , रायपुर। राजधानी रायपुर में सूखे नशे का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है। अमलीडीह क्षेत्र के एक मकान में सूखा नशा करते युवाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने 10 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इस कार्रवाई से नशा कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
एसएसपी लाल उमेद सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो और पूछताछ के दौरान सामने आए तथ्यों के आधार पर जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह केवल एक वीडियो का मामला नहीं है, बल्कि इसके पीछे सक्रिय नशा नेटवर्क की गहराई से जांच की जा रही है। पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि सूखा नशा कहां से आ रहा है, इसकी सप्लाई चेन कौन चला रहा है और इसमें किन-किन लोगों की भूमिका है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बीते कुछ महीनों में रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अब तक 89 नशा पैडलरों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों से पूछताछ में कई नए ठिकानों और संपर्कों की जानकारी मिली है, जिसके आधार पर लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस का दावा है कि शहर और आसपास के इलाकों में सक्रिय नशा नेटवर्क को तोड़ने के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं।
अमलीडीह क्षेत्र में सामने आए इस मामले ने एक बार फिर राजधानी में युवाओं के बीच नशे की बढ़ती लत को उजागर कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ इलाकों में खुलेआम नशा बिक रहा है, जिससे समाज और खासकर युवा पीढ़ी पर बुरा असर पड़ रहा है। लोगों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई और नियमित निगरानी की मांग की है।
About The Author
Anil Dewangan
Anil Dewangan as a lawyer and entrepreneur, I provide information on services, important documents and contact sources to citizens in simple language.



More Stories
Wildlife Tafficking : धमतरी के मगरलोड वन क्षेत्र में संदिग्ध हालात में मिला तेंदुए का शव
CG News : बैजनाथपारा, मौदहापारा, संजय नगर, शंकर नगर और मोवा में पुलिस का सघन ऑपरेशन
School Improvement Plan : छत्तीसगढ़ में डी-ग्रेड स्कूलों की हालत सुधरेगी, अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने गोद लेने की योजना