कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि वह भाजपा को देश से खत्म करके ही दम लेंगी। आगामी विधानसभा चुनावों से पहले ममता ने बीजेपी पर मुस्लिम वोटों को पैसों के दम पर बांटने और वोटर लिस्ट में हेरफेर करने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
ममता बनर्जी ने दावा किया कि भाजपा चुनाव जीतने के लिए लोकतांत्रिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि वोट देने का अधिकार छीनने की कोशिश की जा रही है और देश में तानाशाही का माहौल बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि इस पूरी प्रक्रिया में चुनाव आयोग की भूमिका संदिग्ध है।
मुख्यमंत्री ने कहा, “अगर मैं बंगाल जीतती हूं, तो दिल्ली भी उनसे छीन लूंगी।” उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि भाजपा देश को बांटने की राजनीति कर रही है और बंगाल में यह साजिश सफल नहीं होने दी जाएगी।
बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। ममता लगातार बीजेपी और चुनाव आयोग पर हमलावर हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा पैसे और ताकत के बल पर मुस्लिम समाज को बांटकर राजनीतिक फायदा उठाना चाहती है।
ममता बनर्जी के इस आक्रामक बयान के बाद बंगाल की राजनीति में सियासी तापमान और बढ़ गया है। चुनाव नजदीक आते ही राज्य में बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच टकराव और तेज होने के संकेत मिल रहे हैं।



More Stories
Football Coach Video Viral : अफ्रीकी फुटबॉल कोच को धमकी का वीडियो वायरल, भाजपा पार्षद पर आरोप
अरावली पर्वत संरक्षण के लिए आंदोलन तेज, जोधपुर में लाठीचार्ज, सीकर में लोग हर्ष पर्वत पर चढ़े
Russo-Ukrainian War : गुजरात के युवक ने पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार, जबरन रूसी सेना में भर्ती करने का आरोप