Chhattisgarh Weather , रायपुर। छत्तीसगढ़ में सर्दी ने इस बार रिकॉर्ड तोड़ तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। राज्य के उत्तरी हिस्सों में ठंड और घने कोहरे का डबल अटैक देखने को मिल रहा है। अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान गिरकर 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे लोग ठिठुरने को मजबूर हैं। पिछले तीन दिनों से सुबह के समय घने कोहरे के कारण कई इलाकों में जीरो विजिबिलिटी की स्थिति बनी हुई है।
CG News : रेस्क्यू टीम को देखते ही पानी टंकी के अंदर घुसकर बैठ गया युवक, बढ़ी परेशानी
मौसम विभाग के मुताबिक, सरगुजा संभाग के जिलों में बीते करीब दस दिनों से रात का न्यूनतम तापमान लगातार 2 से 3 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है। ठंड बढ़ने से सामान्य जनजीवन प्रभावित हो गया है। सुबह और रात के समय लोग घरों से निकलने से बच रहे हैं, वहीं स्कूल जाने वाले बच्चों और दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कोहरे का असर सड़क और रेल यातायात पर भी साफ नजर आ रहा है। सुबह के वक्त दृश्यता बेहद कम होने के कारण कई मार्गों पर वाहन रेंगते नजर आए। खासकर नेशनल हाईवे और ग्रामीण सड़कों पर चालकों को हेडलाइट और फॉग लाइट का सहारा लेना पड़ रहा है। हादसों की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।
राजधानी रायपुर सहित मध्य छत्तीसगढ़ में भी ठंड का असर बढ़ गया है। सुबह और देर रात ठंडी हवाओं के चलते कंपकंपी छूट रही है। सार्वजनिक स्थानों, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर लोग अलाव तापते दिखाई दे रहे हैं। गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए कई जगहों पर समाजसेवी संगठनों और स्थानीय प्रशासन द्वारा कंबल वितरण की व्यवस्था की जा रही है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान बिलासपुर और सरगुजा संभाग के कुछ जिलों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है।
About The Author
Anil Dewangan
Anil Dewangan as a lawyer and entrepreneur, I provide information on services, important documents and contact sources to citizens in simple language.



More Stories
School Improvement Plan : छत्तीसगढ़ में डी-ग्रेड स्कूलों की हालत सुधरेगी, अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने गोद लेने की योजना
Raipur Police Operation : राजधानी के कई इलाकों में एक साथ दबिश, अवैध रूप से रह रहे लोगों की पहचान शुरू
CG News : आधी रात रायपुर में ताबड़तोड़ छापेमारी, कई इलाकों में मचा हड़कंप