Categories

December 23, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Horoscope

Horoscope

23 December Horoscope : इस राशि के जातक पैसों के मामले में किसी तरह का न लें जोखिम, खर्चों पर रखें नियंत्रण …

23 December Horoscope :  मेष राशि- आज के दिन पैसों के मामले में किसी तरह का कोई जोखिम न लें. कामकाज में जिम्मेदारी बढ़ सकती है. आज किसी बड़े की सलाह काम आएगी.

वृषभ राशि- आज का दिन खर्च करने से पहले जरूरत का ध्यान कर लें. घर की तरफ से कोई खुशखबरी मिल सकती है. आज का दिन सुकून में बितेगा.

मिथुन राशि- आज के दिन पुराने काम निपटाने का अच्छा मौका है. मोबाइल से दूरी बनाना फायदेमंद साबित होगा. अपनी बात को अच्छे से पेश करें, नहीं तो कोई गलत समझ सकता है.

कर्क राशि- आज के दिन कोई करीबी सहयोगी आपका मनोबल बढ़ाएगा. रिश्तों से जुड़ा कोई फैसला सोच-समझकर लेना लाभकारी हो सकता है. काम में आपकी मेहनत नजर आएगी.

सिंह राशि- आज के दिन आपका आत्मविश्वास लौटने वाला है. कोई भी काम को धैर्य और समझदारी से करें. हर बात अपने मन के मुताबिक नहीं चलेगी.

कन्या राशि- आज के दिन पैसों की स्थिति में राहत मिल सकती है. कोई अच्छी खबर मन खुश कर सकती है. आज काम में फोकस बना रहेगा. अटके हुए काम पूरे हो सकते हैं.

तुला राशि- आज के दिन आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा. नहीं तो जल्दबाजी में नुकसान हो सकता है. रिश्तों में साफ़ और सीधी बात करना बेहतर रहेगा.

वृश्चिक राशि- आज आप किसी पुराने विवाद का हल निकल सकते हैं. शाम को थोड़ा आराम जरूरी रहेगा. काम का दबाव रहेगा, लेकिन आप अपनी मेहनत से सब संभाल लेंगे.

धनु राशि- आज किसी दोस्त या करीबी से मदद मिल सकती है. कोई बाहर जाने का नया प्लान बना सकते हैं. आज के दिन आपका खर्च बढ़ सकता है.

मकर राशि- आज परिवार में आपकी राय को महत्व मिलने वाला है. काम को टालने से बचना होगा. जिम्मेदारियों की अधिक्ता हो सकती है.

कुंभ राशि- आज के दिन पैसों के मामले में सोच-समझकर कोई कदम उठाना पड़ेगा. आपका कोई दोस्त परेशानी में है, जिसकी आपको मदद करनी पड़ सकती है. काम में मन भटक सकता है.

मीन राशि- आज के दिन रिश्तों में अपनापन बढ़ने वाला है. कोई छोटी-सी खुशी आपका दिन को खास बना सकती है. किसी भी काम में आज मन को शांति मिल सकती है.

About The Author