Road Accident , रायगढ़। जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें इक्को वाहन सवार एक व्यवसायी की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसके तीन छोटे बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Affordable EMI : होम, कार और पर्सनल लोन की EMI घटने के संकेत, रिजर्व बैंक दे सकता है बड़ा तोहफा
जानकारी के अनुसार कमोसिनडांड निवासी पौलाराम भगत (36) रविवार को अपने तीन बच्चों अर्पण भगत (9), अरुणा भगत (7) और अंशु भगत (5) के साथ धरमजयगढ़ साप्ताहिक बाजार गए थे। पौलाराम भगत रोजमर्रा की तरह बाजार में व्यवसाय करने के बाद देर शाम अपने बच्चों के साथ इक्को वाहन से घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में सामने से आ रहे एक पिकअप वाहन ने लापरवाहीपूर्वक तेज रफ्तार में चलाते हुए उनके इक्को वाहन को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त कि उड़े वाहन के परखच्चे
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी तेज थी कि इक्को वाहन के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में पौलाराम भगत को गंभीर चोटें आईं और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं इक्को में सवार उनके तीनों मासूम बच्चे बुरी तरह घायल हो गए।
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। धरमजयगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया गया। बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
हादसे में व्यवसायी की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पौलाराम भगत अपने परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। उनकी अचानक मौत से पत्नी और बच्चों का भविष्य अधर में लटक गया है। गांव में शोक का माहौल है और हर कोई इस हादसे से स्तब्ध है।



More Stories
JP Nadda Statement : ‘कांग्रेस के लोगों ने ही कांग्रेसियों को मरवाया’, जांजगीर में बोले जेपी नड्डा
AI Cyber Crime : कोरबा में एआई तकनीक का खतरनाक दुरुपयोग, नाबालिग की आपत्तिजनक सामग्री वायरल
राजधानी रायपुर के अमलीडीह क्षेत्र में नशे का काला कारोबार