Categories

December 22, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

CG Breaking News : नवा रायपुर की खदान में मिली सिर कटी लाश, हाथ के पंजे भी गायब

CG Breaking News , रायपुर। राजधानी रायपुर के माना थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब नवा रायपुर स्थित ब्लू वाटर खदान में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पानी में तैरता हुआ मिला। शव की हालत इतनी भयावह थी कि मौके पर मौजूद लोग सिहर उठे। मृतक का सिर शरीर से पूरी तरह अलग था और वह घटनास्थल पर मौजूद नहीं मिला। इतना ही नहीं, शव के दोनों हाथों के पंजे भी गायब बताए जा रहे हैं, जिससे मामले को लेकर हत्या की आशंका और गहरा गई है।

CG News : रेस्क्यू टीम को देखते ही पानी टंकी के अंदर घुसकर बैठ गया युवक, बढ़ी परेशानी

स्थानीय लोगों ने जब खदान के पानी में शव को तैरते हुए देखा तो तुरंत इसकी सूचना माना थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई। एहतियातन आसपास के लोगों की आवाजाही भी रोक दी गई, ताकि सबूतों से कोई छेड़छाड़ न हो सके।

पहचान नहीं हो सकी, हालत बेहद खराब

पुलिस की प्रारंभिक जांच में मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। शव कई दिनों पुराना होने की आशंका जताई जा रही है, जिसके चलते उसकी स्थिति काफी खराब हो चुकी है। सिर और हाथ के पंजे गायब होने से पुलिस को आशंका है कि यह कोई सामान्य हादसा नहीं, बल्कि सोची-समझी हत्या का मामला हो सकता है।

हत्या कहीं और कर शव फेंकने की आशंका

पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि हत्या कहीं और कर शव को ब्लू वाटर खदान में फेंका गया है या फिर वारदात को इसी स्थान पर अंजाम दिया गया। खदान का इलाका अपेक्षाकृत सुनसान है, ऐसे में अपराधियों द्वारा शव ठिकाने लगाने के लिए इस जगह को चुने जाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा।

फॉरेंसिक और डॉग स्क्वॉड की मदद

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया है। खदान के आसपास सबूत जुटाने के साथ-साथ डॉग स्क्वॉड की मदद लेने की तैयारी की जा रही है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि किसी संदिग्ध गतिविधि का पता लगाया जा सके।

About The Author