Categories

December 22, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

FASTag अब मल्टीपर्पस! टोल से पेट्रोल और पार्किंग तक होगा आसान भुगतान

नई दिल्ली। अब आपका FASTag सिर्फ टोल टैक्स तक सीमित नहीं रहेगा। केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) फास्टैग को मल्टीपर्पस भुगतान उपकरण बनाने की तैयारी में जुट गया है। इसका मतलब यह है कि आने वाले समय में टोल टैक्स, पार्किंग, पेट्रोल, ईवी चार्जिंग और अन्य सुविधाओं का भुगतान सीधे FASTag से किया जा सकेगा।

FASTag
FASTag

मंत्रालय के अनुसार, छह महीने से चल रहा ट्रायल सफल रहा है और अब इसे पूरे देश में लागू करने की योजना है। अधिकारियों का कहना है कि FASTag को वॉलेट की तरह इस्तेमाल करने से डिजिटल फ्रॉड की आशंका कम होगी और किसी भी धोखाधड़ी की स्थिति में नुकसान सीमित रहेगा।

दिल्ली मंडल में नई नीति के तहत टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। नई कंपनी 28 दिसंबर से पार्किंग मैनेजमेंट और संबंधित सेवाओं का संचालन संभालेगी। कंपनी को एक माह के भीतर यात्रियों की सुविधाओं, वाहनों के प्रबंधन और सुरक्षा मानकों को लागू करना अनिवार्य होगा।

FASTag से भुगतान होने वाली सुविधाएँ:

  • टोल टैक्स

  • पेट्रोल पंप

  • ईवी चार्जिंग स्टेशन

  • फूड आउटलेट

  • वाहन मेंटेनेंस

  • सिटी एंट्री चार्ज

  • यात्रा के दौरान अन्य सुविधाएँ

फास्टैग के मल्टीपर्पस होने से यात्रियों के लिए भुगतान और ट्रैवलिंग दोनों आसान हो जाएगा। अब स्टेशन, सड़क और पार्किंग जैसी जगहों पर अलग-अलग भुगतान के झंझट से छुटकारा मिलेगा।

सरकार का लक्ष्य है कि यह डिजिटल भुगतान और सुविधाओं को जोड़कर यात्रियों के अनुभव को और सरल और सुरक्षित बनाया जाए।

About The Author