Categories

December 22, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

चुनावी जीत का जश्न मातम में बदला, जेजुरी में आग हादसे में 17 लोग झुलसे

पुणे/जेजुरी। महाराष्ट्र के पुणे जिले के जेजुरी में नगरपालिका चुनाव में जीत के बाद निकाला गया जुलूस रविवार को एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया। मतगणना के बाद शुरू हुआ जश्न उस वक्त मातम में बदल गया, जब खंडोबा गढ़ (मंदिर परिसर) में अचानक आग भड़क उठी। इस हादसे में नवनिर्वाचित पार्षद समेत कुल 17 लोग गंभीर रूप से झुलस गए।

Guru Ghasidas Jayanti : गुरु घासीदास जयंती पर गिरौदपुरी धाम में उमड़ा आस्था का सैलाब

जानकारी के अनुसार, जेजुरी नगर परिषद चुनाव की मतगणना पूरी होने के बाद मल्हार थिएटर में नतीजे घोषित किए गए। इसके बाद नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के विजयी उम्मीदवार, कार्यकर्ता और समर्थक खंडोबा किले की पहली सीढ़ी पर दर्शन और जीत का जश्न मनाने पहुंचे। रविवार दोपहर करीब 3 बजे जश्न के दौरान इस्तेमाल की जा रही कलरफुल स्प्रे से निकली ज्वलनशील गैस में आग लग गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

आग की चपेट में आए लोगों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। घायलों में एक नवनिर्वाचित पार्षद भी शामिल हैं, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रशासन और दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया।

About The Author