Categories

December 22, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

JP Nadda : रायपुर पहुंचेंगे जेपी नड्डा, जांजगीर सम्मेलन में होंगे शामिल

JP Nadda ,  जांजगीर। छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर प्रदेशभर में बड़े स्तर पर कार्यक्रमों और सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में जांजगीर-चांपा जिले में आज एक भव्य सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

Jindal University Raigarh : रायगढ़ में छात्रा ने हॉस्टल में लगाई फांसी, सुसाइड नोट बरामद

जानकारी के अनुसार, जेपी नड्डा आज विशेष विमान से राजधानी रायपुर पहुंचेंगे। रायपुर आगमन के बाद वे सीधे जांजगीर-चांपा जिले के लिए रवाना होंगे, जहां सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित सम्मेलन में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में प्रदेश सरकार की दो साल की उपलब्धियों, जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों को जनता के सामने प्रस्तुत किया जाएगा।

सम्मेलन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष, मंत्रिमंडल के सदस्य, सांसद, विधायक और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान सरकार द्वारा किसानों, महिलाओं, युवाओं और गरीब वर्ग के लिए शुरू की गई योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। साथ ही आगामी समय में प्रदेश के विकास को लेकर रोडमैप भी प्रस्तुत किया जाएगा।

भाजपा संगठन ने सम्मेलन की तैयारियां पूरी कर ली हैं। आयोजन स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन और पुलिस विभाग को अलर्ट मोड पर रखा गया है, ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके। पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जेपी नड्डा के दौरे को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

बताया जा रहा है कि जेपी नड्डा अपने संबोधन में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के तालमेल, छत्तीसगढ़ के विकास में केंद्र सरकार की भूमिका और आगामी चुनावी रणनीतियों को लेकर भी संकेत दे सकते हैं। सम्मेलन के जरिए भाजपा सरकार अपनी उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास करेगी।

About The Author