Instagram Crime , बिलासपुर। सोशल मीडिया पर बनी दोस्ती किस तरह गंभीर अपराध में बदल सकती है, इसका चौंकाने वाला मामला बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र से सामने आया है। यहां इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती करने वाले युवक ने पहले युवती को प्यार के जाल में फंसाया, फिर उसके साथ दुष्कर्म कर वीडियो बनाया और बाद में उसी वीडियो के जरिए ब्लैकमेल करने लगा। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
नारायणपुर में हादसा: DRG जवान की सर्विस राइफल से चली गोली, इलाज के दौरान शहीद
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सरकंडा क्षेत्र में रहने वाली युवती की पहचान करीब दो साल पहले इंस्टाग्राम के माध्यम से बेलगहना क्षेत्र के सोनपुरी निवासी अरुण कुमार भानु (30 वर्ष) से हुई थी। सोशल मीडिया पर बातचीत के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और मोबाइल फोन पर नियमित बातचीत होने लगी। इसी दौरान युवक ने युवती के सामने प्यार का प्रस्ताव रखा, जिसे युवती ने स्वीकार कर लिया।
आरोप है कि 9 सितंबर 2024 को युवक बेलगहना से बिलासपुर आया और युवती से मिलने के बाद उसे घुमाने के बहाने बाइक पर बैठाकर एक सुनसान इलाके में ले गया। वहां युवक ने युवती के साथ जबरन दुष्कर्म किया और अपने मोबाइल फोन से उसका वीडियो भी बना लिया। इसके बाद आरोपी ने उस वीडियो को दिखाकर युवती को बार-बार मिलने के लिए मजबूर करना शुरू कर दिया।
पीड़िता का कहना है कि आरोपी युवक वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करता रहा और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालता था। जब युवती ने उससे शादी करने की बात कही तो आरोपी ने न सिर्फ इनकार किया, बल्कि उसके साथ मारपीट भी करने लगा। साथ ही वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देता रहा।
About The Author
Anil Dewangan
Anil Dewangan as a lawyer and entrepreneur, I provide information on services, important documents and contact sources to citizens in simple language.



More Stories
CG BRAKING : रायपुर में चलती कार में अचानक लगी आग, चार लोग कूदकर बचाए अपनी जान
CG CRIME NEWS : CAF कैंप में सनसनीखेज हत्या, जवान ने साथी को गोली मार दी
CG News : बलरामपुर जिले के त्रिकुंडा गांव में कोदो चावल खाने से फूड पॉइजनिंग, सभी पीड़ित अस्पताल में भर्ती