Jagdalpur Accident , जगदलपुर। जिले में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है, जहां मवेशियों से भरा एक कंटेनर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। इस भीषण दुर्घटना में कंटेनर में मौजूद 50 से अधिक गायों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और पशु प्रेमियों में भारी आक्रोश देखा गया।
CG High Court : सरकारी कर्मचारी को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने 50 हजार का फाइन ठोका
घटना कोटपाड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत घुमर गांव के पास की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, देर रात एक कंटेनर में बड़ी संख्या में गायों को ठूंस-ठूंसकर भरा गया था और उन्हें अवैध तरीके से आंध्रप्रदेश ले जाया जा रहा था। जैसे ही कंटेनर घुमर मार्ग पर पहुंचा, अत्यधिक भार और तेज रफ्तार के कारण चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया।
नियंत्रण बिगड़ते ही कंटेनर सड़क किनारे पलट गया। हादसा इतना भीषण था कि कंटेनर के अंदर फंसी अधिकांश गायों की मौके पर ही दम घुटने और गंभीर चोटों के कारण मौत हो गई। कई गायें कंटेनर के नीचे दब गई थीं, जबकि कुछ की हालत इतनी खराब थी कि उन्हें बचाया नहीं जा सका।
हादसे की सूचना मिलते ही कोटपाड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से कंटेनर में फंसे मवेशियों को बाहर निकाला गया। जो गायें जीवित बची थीं, उन्हें तत्काल पशु चिकित्सकों की निगरानी में उपचार के लिए भेजा गया।
प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि मवेशियों को बिना किसी वैध अनुमति और सुरक्षा इंतजामों के एक राज्य से दूसरे राज्य ले जाया जा रहा था। पुलिस ने मामले को अवैध मवेशी परिवहन से जोड़कर देखा है और कंटेनर चालक तथा इसमें शामिल अन्य लोगों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने मृत गायों के शवों को पोस्टमार्टम और नियमानुसार निपटान की प्रक्रिया के लिए भेज दिया है। साथ ही पशु क्रूरता अधिनियम और अन्य संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।



More Stories
Chhattisgarh Train Cancelled : रेल यात्रियों को झटका, रायपुर–डोंगरगढ़ रूट की ट्रेनें रद्द
Pandit Dhirendra Shastri : भिलाई में होगा भव्य हनुमंत कथा आयोजन, 25 दिसंबर को आगमन
Head Constable Suspended : एसपी ऑफिस में भ्रष्टाचार का मामला, प्रधान आरक्षक पर गिरी गाज