Categories

December 21, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

CG News

CG News

CG News : छत पर मोबाइल पर बात करते समय फिसला पैर, युवती की दर्दनाक मौत

CG News , बिलासपुर। मोबाइल फोन का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ है। बिलासपुर जिले में मोबाइल पर बात करते समय छत से गिरकर घायल हुई एक युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना लोगों के लिए एक गंभीर चेतावनी बनकर सामने आई है।

CG News : छत पर मोबाइल पर बात करते समय फिसला पैर, युवती की दर्दनाक मौत

CG News
CG News

छत पर मोबाइल से बात करते समय हुआ हादसा

सिविल टीआई एसआर साहू ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मस्तूरी थाना क्षेत्र के पेंड्री गांव की रहने वाली प्रिया महेश्वरी (28 वर्ष), पिता मोहर साय, वर्तमान में मगरपारा इलाके में किराए के मकान में रह रही थी।
25 नवंबर 2025 को प्रिया अपने घर की छत पर मोबाइल फोन से किसी से बातचीत कर रही थी। बातचीत के दौरान वह मोबाइल में इतनी व्यस्त हो गई कि उसे आसपास का ध्यान नहीं रहा। इसी दौरान छत पर टहलते हुए अचानक उसका पैर फिसल गया और वह सीधे नीचे गिर पड़ी।

CG News
CG News

गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया था भर्ती

छत से गिरने के बाद प्रिया को गंभीर चोटें आईं। परिजनों और आसपास के लोगों की मदद से उसे तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा था। डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई थी और उसे आईसीयू में रखा गया था। लगभग एक महीने तक चले इलाज के बावजूद युवती की हालत में सुधार नहीं हो सका। आखिरकार 20 दिसंबर 2025 को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

CG News
CG News

पुलिस ने की कानूनी कार्रवाई

युवती की मौत की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस के अनुसार, यह मामला दुर्घटनावश मृत्यु का है और इसमें किसी प्रकार की आपराधिक आशंका नहीं पाई गई है।

CG News
CG News

About The Author