Categories

December 21, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Techno Party Violence : होटल मैनेजर से पूछताछ तेज, जांच के घेरे में आयोजन

रायपुर: नया रायपुर स्थित ऐलसवेयर होटल में आयोजित एक हाई-प्रोफाइल टेक्नो पार्टी के दौरान हुई हिंसा के मामले में पुलिस की जांच तेज हो गई है। इस मामले में होटल मैनेजर से लगातार पूछताछ की जा रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि पार्टी के आयोजन, सुरक्षा व्यवस्था और अनुमति से जुड़े पहलुओं में कहीं लापरवाही तो नहीं हुई।

पुलिस के अनुसार, टेक्नो पार्टी के दौरान आपसी विवाद ने अचानक हिंसक रूप ले लिया। आरोप है कि राहुल गवली गैंग के सदस्यों ने पार्टी में मौजूद शुभम लेखवानी के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की। घटना के बाद होटल परिसर में अफरा-तफरी मच गई और हमलावरों ने वहां खड़ी कई गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की।

Bihar Cabinet : बिहार कैबिनेट में नए विभागों का बंटवारा, शिक्षा और रोजगार पर सरकार का फोकस

सूत्रों का कहना है कि पार्टी में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे और देर रात तक तेज संगीत के बीच माहौल तनावपूर्ण बना हुआ था। विवाद बढ़ने पर स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई, जिससे होटल परिसर में दहशत फैल गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में लिया। पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज, प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और होटल स्टाफ से मिली जानकारी के आधार पर आरोपियों की भूमिका की जांच कर रही है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में शामिल सभी लोगों की पहचान की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जांच पूरी होने के बाद पार्टी के आयोजन में हुई संभावित नियम उल्लंघन की जिम्मेदारी भी तय की जाएगी।

About The Author