दंतेवाड़ा। सुकमा जिले के DSP तोमेश वर्मा पर दंतेवाड़ा में चाकू से जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। घटना 19 दिसंबर की है, जब DSP कोर्ट संबंधी कार्य से सुकमा से दंतेवाड़ा पहुंचे थे। इसी दौरान शहर के बीचों-बीच एक महिला और उसके पुरुष साथी ने उन पर अचानक हमला कर दिया।
हमले में DSP तोमेश वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के अनुसार, हमले में शामिल महिला दुर्ग जिले की रहने वाली है, जिसने करीब एक साल पहले DSP पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था और इस संबंध में मोहननगर थाना, दुर्ग में FIR भी दर्ज कराई थी।
Janjgir River Incident : हसदेव नदी त्रासदी तीन बच्चे लापता, एएसआई का बेटा भी शामिल
जांच में सामने आया है कि महिला अपने पुरुष मित्र के साथ लगभग 400 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर पहले सुकमा पहुंची और फिर दंतेवाड़ा आकर वारदात को अंजाम दिया। आरोपी पुरुष की पहचान रिटायर्ड फौजी रमाशंकर साहू के रूप में हुई है। दोनों आरोपी दुर्ग जिले के निवासी बताए जा रहे हैं।
घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में दर्ज इस मामले में पुलिस गहन पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक जांच में यह मामला पुराने विवाद और व्यक्तिगत रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद मामले की पूरी सच्चाई सामने आएगी।



More Stories
Raipur Atal Nagar New Tehsil : रायपुर में नवा रायपुर अटल नगर बनेगी नई तहसील, 39 गांव शामिल
Durg BBA Student Rape Case : दुर्ग में BBA छात्रा से दुष्कर्म, CFA एडमिशन के नाम पर वसूले 9.5 लाख
Recruitment Process : जिले के युवाओं के लिए रोजगार का मौका, तीन दिवसीय प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन