DSP Kalpana Verma Case : रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ होटल कारोबारी दीपक टंडन ने महिला DSP कल्पना वर्मा और उनके परिजनों पर धोखाधड़ी, ब्लैकमेलिंग और अवैध गतिविधियों के लिए दबाव बनाने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। इस मामले में अब पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है और एसएसपी (SSP) दफ्तर में महिला DSP से करीब चार घंटे तक लंबी पूछताछ की गई है।
महादेव सट्टा एप पैनल चलाने का बनाया दबाव
कारोबारी दीपक टंडन ने DGP अरुणदेव गौतम और IG अमरेश मिश्रा को दी गई अपनी लिखित शिकायत में एक बड़ा खुलासा किया है। टंडन का आरोप है कि जब DSP कल्पना वर्मा दंतेवाड़ा में पदस्थ थीं, तब उन्होंने उन पर महादेव सट्टा एप का पैनल संचालित करने के लिए दबाव बनाया था। टंडन का दावा है कि इस प्रस्ताव को ठुकराने के बाद ही दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ, जिसके साक्ष्य के तौर पर उन्होंने मोबाइल चैट भी पुलिस को सौंपे हैं।
2 करोड़ की धोखाधड़ी और होटल पर कब्जे का आरोप
शिकायत पत्र के अनुसार, दीपक टंडन पिछले 5 वर्षों से DSP कल्पना वर्मा के संपर्क में थे। उनके बीच घनिष्ठ पारिवारिक संबंध थे, जिसका फायदा उठाकर DSP और उनके परिजनों ने उन्हें आर्थिक चोट पहुँचाई। मुख्य आरोप निम्नलिखित हैं:
-
होटल पर कब्जा: आरोप है कि DSP, उनके पिता हेमंत वर्मा और भाई राकेश वर्मा ने साजिश रचकर VIP रोड स्थित ‘होटल एटमॉसफेरिया’ को अवैध रूप से अपने नाम करा लिया। जबकि टंडन ने बैंक के जरिए 30 लाख रुपये का भुगतान किया था।
-
वित्तीय अनियमितता: टंडन का दावा है कि DSP ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपने परिजनों के बैंक खातों में लाखों का ट्रांजैक्शन करवाया, जिसका पूरा विवरण शिकायत के साथ अटैच किया गया है।
-
कुल नुकसान: कारोबारी के अनुसार, उन्हें अब तक लगभग 2 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान पहुँचाया जा चुका है।
“जान को खतरा”: ब्लैकमेलिंग और धमकी के आरोप
दीपक टंडन ने सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कहा है कि उनका पूरा परिवार दहशत में है। उन्होंने DSP पर आरोप लगाया है कि:
-
उन्हें फर्जी मामलों में जेल भेजने की धमकी दी जा रही है।
-
उनकी पत्नी से तलाक लेने के लिए मानसिक रूप से प्रताड़ित और ब्लैकमेल किया जा रहा है।
-
उनकी पत्नी के नाम पर रजिस्टर्ड ‘हाइराइडर’ कार को DSP ने अवैध रूप से अपने कब्जे में ले रखा है।
“इन सभी प्रताड़नाओं के कारण मुझे अपनी और अपने परिवार की जान का खतरा महसूस हो रहा है।” – दीपक टंडन, कारोबारी



More Stories
Bhilai Accident : दुर्ग जिले में बड़ा हादसा जर्जर इमारत की दीवार गिरी, मौके पर मची चीख-पुकार
Road Accident : अड़ावाल चौक पर बड़ा हादसा ट्रक के अचानक मोड़ से बाइक सवार इंजीनियर की गई जान
CG BREAKING : दंतेवाड़ा में सनसनीखेज वारदात’ सुकमा केDSP पर चाकू से हमला, हालत गंभीर, आरोपी हिरासत में