Categories

December 19, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Chhattisgarh High Court

Chhattisgarh High Court

Chhattisgarh High Court : छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का बड़ा फैसला भरण-पोषण न देने पर पत्नी को मिलेगा तलाक का हक

Chhattisgarh High Court , बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने मुस्लिम विवाह कानून से जुड़े एक महत्वपूर्ण मामले में बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि यदि पति लगातार दो वर्षों तक पत्नी का भरण-पोषण नहीं करता है, तो ऐसी स्थिति में पत्नी को तलाक का अधिकार प्राप्त होगा, भले ही वह अपने मायके में ही क्यों न रह रही हो। यह फैसला मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

Chhattisgarh High Court : छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का बड़ा फैसला भरण-पोषण न देने पर पत्नी को मिलेगा तलाक का हक

Chhattisgarh High Court
Chhattisgarh High Court

हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने यह टिप्पणी करते हुए फैमिली कोर्ट द्वारा दिए गए तलाक के आदेश को आंशिक रूप से सही ठहराया है। कोर्ट ने कहा कि भरण-पोषण पति का कानूनी और नैतिक दायित्व है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

Chhattisgarh High Court
Chhattisgarh High Court

दरअसल, यह मामला छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी की शादी 30 सितंबर 2015 को मुस्लिम रीति-रिवाजों के अनुसार हुई थी। विवाह के बाद पत्नी केवल करीब 15 दिनों तक ससुराल में रही। इसके बाद पारिवारिक विवाद के चलते मई 2016 से वह अपने मायके में रहने लगी।

Chhattisgarh High Court
Chhattisgarh High Court

पत्नी ने कोर्ट में आरोप लगाया कि पति ने उसके नाम की 10 लाख रुपये की फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) तुड़वाने का दबाव बनाया था। जब उसने इसका विरोध किया, तो उसके साथ मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न किया गया। इसके बाद महिला ने घरेलू हिंसा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया, साथ ही धारा 498-ए और भरण-पोषण से जुड़े प्रकरण भी न्यायालय में दायर किए।

Chhattisgarh High Court
Chhattisgarh High Court

फैमिली कोर्ट ने इन सभी तथ्यों, दस्तावेजों और गवाहों के आधार पर पत्नी के पक्ष में फैसला सुनाते हुए विवाह विच्छेद (तलाक) का आदेश दिया था। पति की ओर से इस आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी।

About The Author