ChatGPT , सैन फ्रांसिस्को। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में बड़ा बदलाव जल्द देखने को मिल सकता है। OpenAI अब ChatGPT को सिर्फ एक ऐप या चैटबॉट तक सीमित नहीं रखना चाहता। कंपनी इसे एक फुल-फ्लेज्ड ऑपरेटिंग सिस्टम (AI OS) के रूप में विकसित करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। इसी रणनीति के तहत OpenAI ने टेक इंडस्ट्री के अनुभवी एग्जीक्यूटिव Glen Coates को नया Head of App Platform नियुक्त किया है।
CG : मध्यान्ह भोजन में लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई, प्रधानपाठक निलंबित
यह ऐलान ऐसे समय में हुआ है, जब OpenAI AI-पावर्ड डिवाइस और नए इंटरफेस पर भी काम कर रही है। माना जा रहा है कि आने वाले समय में ChatGPT सिर्फ सवाल-जवाब करने वाला टूल नहीं, बल्कि यूजर्स के पूरे डिजिटल इकोसिस्टम को कंट्रोल करने वाला प्लेटफॉर्म बन सकता है।
ऐप से आगे, एक इंटरफेस की ओर ChatGPT
फिलहाल ChatGPT एक ऐप और वेब प्लेटफॉर्म के रूप में काम करता है, लेकिन इसकी क्षमताएं किसी ऑपरेटिंग सिस्टम जैसी होती जा रही हैं। इसमें मौजूद AI एजेंट्स, इन-बिल्ट सर्च, फाइल हैंडलिंग और यूजर के कॉन्टेक्स्ट को समझने की क्षमता इसे एक पावरफुल इंटरफेस बनाती है। यूजर ChatGPT के जरिए अलग-अलग टास्क मैनेज कर सकता है, जानकारी खोज सकता है और कई ऐप्स का काम एक ही जगह से कर सकता है।
थर्ड-पार्टी ऐप्स से मजबूत हो रहा प्लेटफॉर्म
OpenAI ने पहले ही ChatGPT Apps फीचर लॉन्च कर दिया है, जिसके जरिए थर्ड-पार्टी ऐप्स और सर्विसेज ChatGPT में इंटीग्रेट हो चुकी हैं। इससे यूजर्स को अलग-अलग ऐप खोलने की जरूरत नहीं पड़ती और ChatGPT एक सेंट्रल हब की तरह काम करता है। यही वजह है कि OpenAI इसे भविष्य के ऑपरेटिंग सिस्टम का अगला स्टेप मान रहा है।
About The Author
Anil Dewangan
Anil Dewangan as a lawyer and entrepreneur, I provide information on services, important documents and contact sources to citizens in simple language.



More Stories
Instagram Update : स्टोरी अपडेट से यूजर्स को मिलेगा बेहतर कंट्रोल , बढ़ेगी एंगेजमेंट और पहुंच
IndiGo Flight Status : कुछ स्टेप्स में जानें अपनी IndiGo उड़ान की अपडेट
भारत सरकार ने बनाया Sanchar Saathi ऐप अनिवार्य: नए स्मार्टफोन्स में पहले से इंस्टॉल होना होगा