Categories

December 20, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

DSR 20 DEC

DSR 20 Dec 2025 : रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई – नाबालिग का अपहरण करने वाले, चाकूबाज और अवैध शराब बेचने वालों समेत 11 से अधिक आरोपी गिरफ्तार

DSR 20 Dec 2025

पुलिस है तो शांति व्यवस्था है

📰 श्रोत : – रायपुर जिला पुलिस थानावार अपराधों का विस्तृत बिंदुवार विवरण DSR 20 Dec 2025

थानों में दर्ज अपराधों संक्षिप्त विवरण DSR 20 Dec 2025

  • अपहरण: नेवरा में 17 वर्षीय किशोरी का अपहरण, अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज।

  • चाकूबाजी: गुढ़ियारी में अवैध चाकू लहराते दो युवक गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई।

  • घरेलू हिंसा: कोतवाली क्षेत्र में पत्नी से मारपीट करने वाला आरोपी पति पुलिस की गिरफ्त में।

  • मारपीट: तेलीबांधा, खमतराई और सरस्वती नगर में गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने वाले उपद्रवियों पर केस।

  • अवैध शराब: नवापारा और कोतवाली में शराब पिलाने और बेचने वाले 3 तस्कर गिरफ्तार, 30 पाव देशी शराब जप्त।

  • सड़क दुर्घटना: धरसींवा के सिलतरा में तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, चालक पर बीएनएस की धारा 281 के तहत केस।


ख़बरें विस्तार से :-

1. अपहरण: नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने का मामला DSR 20 Dec 2025

  • नेवरा में नाबालिग लड़की का अपहरण, अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज

  • घटना का विवरण: नेवरा थाना क्षेत्र के ग्राम कुंदरू में एक अज्ञात व्यक्ति ने 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया है

  • धारा: BNS की धारा 137-2 के तहत मामला दर्ज

2. मारपीट एवं जान से मारने की धमकी  DSR 20 Dec 2025

आपसी विवाद और गाली-गलौज के बाद मारपीट की घटनाएं

  • तेलीबांधा: जोरा जैत खम्ब के पास आरोपी सन्नी एवं उसके साथियों ने महेश्वर बंजारे के साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की (BNS धारा 296, 115-2, 351-2, 3-5)

  • कोतवाली: चांदनी चौक के पास कीर्तन दीप ने अपनी पत्नी पूनम दीप के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की (BNS धारा 296, 115-2, 351-2)

  • सरस्वती नगर: पुरानी रंजिश के चलते दिशा कॉलेज के पास नम साहू और उसके साथियों ने अशोक राय के साथ मारपीट की (BNS धारा 296, 115-2, 351-2, 3-5)

  • खमतराई: ट्रांसपोर्ट नगर में झगड़े के बीच-बचाव करने पर जय और उसके साथियों ने मोहम्मद रहमत अंसारी और उसके भाई के साथ मारपीट की (BNS धारा 296, 115-2, 351-2, 3-5)

3. लापरवाही पूर्वक वाहन चलाना: दुर्घटना DSR 20 Dec 2025

  • धरसींवा में ट्रक चालक ने कार को मारी टक्कर

  • घटना का विवरण: सिलतरा में ट्रक (CG-04 DN 4186) के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए प्रार्थी की कार को क्षतिग्रस्त कर दिया

  • धारा: BNS की धारा 281 के तहत कार्रवाई

4. आबकारी एक्ट: अवैध शराब की बिक्री और पिलाने पर कार्रवाई DSR 20 Dec 2025

अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

  • कोतवाली: पुलिस ने जे.एन. पाण्डेय स्कूल के पीछे से मुकेश साहू को 30 पाव देशी शराब (कीमत ₹3600) के साथ गिरफ्तार किया (आबकारी एक्ट धारा 34-2)

  • गोबरा नवापारा: शशि कुमार साहू और परमेश्वर उईके को अपने-अपने ठेलों पर लोगों को अवैध रूप से शराब पिलाते हुए पकड़ा गया (आबकारी एक्ट धारा 36सी)

5. आर्म्स एक्ट: अवैध चाकू के साथ दो गिरफ्तार DSR 20 Dec 2025

  • गुढ़ियारी में चाकू लहराते बदमाश पुलिस की गिरफ्त में

  • घटना का विवरण: गुढ़ियारी पुलिस ने गोपाल नगर और कृष्णा नगर में कार्रवाई करते हुए ललित ताण्डी (20 वर्ष) और घनश्याम ताण्डी (21 वर्ष) को अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया

  • धारा: आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत कार्रवाई

 

  • पुलिस की अपील: नागरिक अपने वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर लॉक करके खड़ा करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।


 रायपुर जिले अंतर्गत सभी थानों के बीते दिनों में डेली सिचुएशन रिपोर्ट जानने के लिए बने रहें हमारे WhatsApp चैनल में (DSR 20 Dec 2025) ….. 

DSR 19 Dec 2025: राजधानी में पुलिस का बड़ा एक्शन: 80 लाख की कोकीन के साथ तस्कर गिरफ्तार, शहर में चोरी, सड़क हादसे और अवैध शराब पर भी कड़ी कार्रवाई

Beetel M73 Landline Phone Stylish Retro Design (White & Red)

EDITORIAL-5: “रेबीज चूक: पालतू खरोंच पर लापरवाही, जानलेवा भूल”

 

About The Author