Categories

December 23, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

छत्तीसगढ़ में 95 ASP–DSP के तबादले, कोरबा के CSP–DSP–SDOP भी बदले गए

रायपुर/कोरबा। छत्तीसगढ़ शासन के गृह (पुलिस) विभाग मंत्रालय द्वारा राज्य पुलिस सेवा के 95 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। जारी आदेश के अनुसार इनमें 35 अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) व उप सेनानी रैंक के, जबकि 60 अधिकारी डीएसपी रैंक के शामिल हैं। इस व्यापक प्रशासनिक फेरबदल का असर कोरबा जिला पर भी पड़ा है।

जारी तबादला सूची के मुताबिक कोरबा के सीएसपी भूषण एक्का का तबादला एसडीओपी बेमेतरा के पद पर किया गया है। वहीं एसडीओपी कटघोरा पंकज ठाकुर को डीएसपी पीटीएस राजनांदगांव पदस्थ किया गया है।
जिला मुख्यालय में पदस्थ डीएसपी प्रतिभा मरकाम को डीएसपी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, बस्तर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

नई पदस्थापना के तहत प्रतीक चतुर्वेदी (डीएसपी अजाक/क्राइम, कबीरधाम) को कोरबा का नया सीएसपी बनाया गया है। वहीं विजय सिंह राजपूत (डीएसपी सुरक्षा, जशपुर) को कटघोरा का नया एसडीओपी नियुक्त किया गया है।

About The Author