कोरबा। एसईसीएल दीपका क्षेत्र के शक्ति नगर कॉलोनी में शनिवार देर रात बड़ा हंगामा मच गया। जानकारी के मुताबिक, दो एसईसीएल कर्मी कथित तौर पर दो युवतियों के साथ एक बंद क्वार्टर का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। इसी बीच सुरक्षा टीम और पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को रंगे हाथों पकड़ लिया।
सीएम विष्णुदेव साय ने किया करमा तिहार का शुभारंभ, परंपरा और संस्कृति को बताया धरोहर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस ने दरवाजा खटखटाते ही युवकों को बाहर बुलाया। कमरे से एक दोपहिया वाहन मिला, जबकि अंदर से दो युवतियां भी बाहर आईं। इनमें से एक ने युवक को अपना बॉयफ्रेंड बताया, वहीं दूसरी युवती ने पुलिस को बताया कि वह “भैया के बुलाने पर” वहां पहुंची थी।
घटना के दौरान महिला कांस्टेबल ने युवकों और युवतियों से सख्ती से पूछताछ की और हाथ में लकड़ी लेकर उन्हें अनुशासन का पाठ भी पढ़ाया।
More Stories
शुगर लेवल संतुलित रखने के लिए डाइट में शामिल करें ये सब्जियां
बस्तर बाढ़: CM विष्णुदेव साय ने राहत कार्यों की समीक्षा, प्रभावितों को दिया मुआवजे का आश्वासन
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लापरवाही: चपरासी ने बांटी दवाइयां, मरीजों की जान पर उठे सवाल