छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में कुछ युवकों ने जब सुशासन तिहार कार्यक्रम में अफसरों के सामने दुल्हन के लिए आवेदन दिया, तो हर कोई चौंक गया। 8 युवकों ने सरकार से कहा कि दुल्हन दिला दीजिए साहब…अकेलेपन से लड़ते-लड़ते थक चुके हैं। कोई लड़की नहीं मिल रही।
इन 8 युवकों में से एक चंदन साहनी भी हैं, जो राजिम नगर पंचायत के ब्रह्मचर्य वार्ड के रहने वाले हैं। इनकी उम्र 36 साल है। चंदन कहते हैं कि अब तो विधवा, तलाकशुदा या अनाथ लड़की भी मिले तो मंजूर है।बस कोई तो हो जो साथ चले। गरीबी और बेरोजगारी खुशियों पर पानी फेर रही है।



गरीब होने के कारण शादी नहीं कर पा रहा
वहीं फिंगेश्वर ब्लॉक की चैत्रा पंचायत के एक अन्य युवक ने भी इसी तरह की मांग की है। राजिम के वार्ड नंबर 14 पर्थरा के रहने वाले प्रदीप निर्मलकर लिखते हैं कि मैं गरीब परिवार से हूं। मुझे शादी करने की योजना का लाभ उठाना है। गरीब होने के कारण शादी नहीं कर पा रहा हूं।
संतोष साहू ने लिखा कि, मेरी बेटी थनेश्वरी साहू विवाह के योग्य हो चुकी है, लेकिन मेरी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण शादी कराने में परेशानी आ रही है। निवेदन है कि मेरी बेटी की शादी के लिए कन्या विवाह योजना के तहत आर्थिक सहायता प्रदान करें।
More Stories
Secretaries Meeting: मुख्य सचिव विकासशील की समीक्षा बैठक, योजनाओं को गति देने के दिए निर्देश
50 crores illegal property: सौम्या चौरसिया की 50 करोड़ की बेनामी संपत्ति का पर्दाफाश
Attack On Journalist: भ्रष्टाचार की पोल खोलने पर पत्रकार पर हमला, आरोपी ने फावड़े से किया वार