सरगुजा।’ छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में लिव इन रिलेशन में रह रही 7 महीने की गर्भवती प्रेमिका की उसके प्रेमी ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। मां के पेट में पल रहे नवजात की भी मौत हो गई। युवक के शराब पीने से परेशान होकर युवती उसे बिना बताए मायके चली गई थी। जिससे वह नाराज था। आरोपी युवती को ढुकू प्रथा के तहत घर लाया था।
अब पिटाई करते हुए वीडियो भी सामने आया है। जिसमें वह डंडे से प्रेमिका को पीटते दिख रहा है। घटना के दौरान लोगों ने मारपीट करते देखा। उसका वीडियो भी बनाया, लेकिन कोई भी उसे बचाने नहीं आया। पंचनामा के दौरान शरीर पर 40 से ज्यादा डंडे के निशान मिले हैं। मामला सीतापुर थाना क्षेत्र का है।



More Stories
CG NEWS : साधु का भेष धरकर भीख मांग रहा युवक मुस्लिम निकला, VIDEO; दुर्ग में गायत्री मंत्र सुनाने पर रोने लगा
CG NEWS : युवा संसद में डॉ. रमन सिंह बने अध्यक्ष, बच्चों ने निभाई सांसदों की भूमिका
Transport Department : HSRP नंबर प्लेट नहीं लगी तो ट्रैफिक चेकिंग के दौरान होगी सख्त कार्रवाई