पंचकूला, हरियाणा के पंचकूला में सोमवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां कर्ज से परेशान एक ही परिवार के सात सदस्यों ने ज़हर खाकर सामूहिक आत्महत्या कर ली। सभी सदस्य पंचकूला के मनसा देवी कॉम्प्लेक्स स्थित अपने किराए के मकान के बाहर खड़ी एक गाड़ी में मृत पाए गए।
पुलिस को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची, जहां उन्होंने एक व्यक्ति को जीवित पाया। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की पहचान प्रवीण मित्तल, उनकी पत्नी रीना, मां विमला, पिता देशराज, जुड़वां बेटियां हिमशिखा और दलिशा (11), और बेटा हार्दिक (14) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, प्रवीण मित्तल ने देहरादून में टूर एंड ट्रैवल्स का कारोबार शुरू किया था, जिसमें उन्हें भारी आर्थिक घाटा हुआ था।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, परिवार सोमवार को बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री की कथा में शामिल होने गया था। वहां से लौटते समय ही उन्होंने यह घातक कदम उठाया। गाड़ी से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें प्रवीण मित्तल ने लिखा है, “मैं बैंकरप्ट हो चुका हूं।” पुलिस ने सुसाइड नोट में जिन लोगों का जिक्र है, उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। इस घटना से पूरे पंचकूला में शोक और सनसनी का माहौल है।



More Stories
Avimukteshwarananda : अविमुक्तेश्वरानंद का तीखा हमला डिप्टी सीएम केशव मौर्य को रोके जाने का आरोप
Gold Rate Today : गणतंत्र दिवस पर सोने की कीमतों में मामूली गिरावट, चांदी ₹3.34 लाख के पार; जानें प्रमुख शहरों के रेट
Republic Day 2026 : कर्तव्य पथ पर ‘वंदे मातरम’ की गूंज, 77वें गणतंत्र दिवस पर दिखा भारत का पराक्रम, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को अशोक चक्र