मोहला-मानपुर। जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। अंबागढ़ चौकी थाना परिसर में एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने सामूहिक आत्महत्या की कोशिश की। पीड़ित महिला ने गांव के दबंगों पर लगातार प्रताड़ना और सामाजिक बहिष्कार (हुक्का-पानी बंद) का आरोप लगाया है। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें महिला अपने बच्चों और खुद पर पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश करती दिखाई दे रही है।
जानकारी के अनुसार, यह परिवार चौकी ब्लॉक के पांगरी गांव का रहने वाला है। पीड़ित महिला का कहना है कि गांव के दबंग लंबे समय से उन्हें परेशान कर रहे हैं। इस संबंध में शिकायत लेकर पूरा परिवार थाने पहुंचा था, जहां आक्रोशित होकर आत्महत्या का प्रयास किया गया। फिलहाल अंबागढ़ चौकी थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
14 September Horoscope : इस राशि के जातकों को हर कम में मिलेगी सफलता, खर्चों पर रखें नियंत्रण …
इधर, भिलाई के वैशालीनगर थाना क्षेत्र से भी आत्महत्या की कोशिश का एक मामला सामने आया है। यहां पति-पत्नी के विवाद के बाद पति ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। गंभीर रूप से झुलसे व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी पति अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट करता था। इसकी शिकायत पत्नी ने आज ही महिला थाने में दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद आरोपी ने यह खौफनाक कदम उठाया।
More Stories
CG : 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म, कथित दादा गिरफ्तार
Raipur nude party case : पुलिस ने 6 विदेशी कपल्स को हिरासत में लिया
अब ‘शराबी’ टीचर नहीं रहेंगे नौकरी पर: छत्तीसगढ़ सरकार ने लिया बड़ा एक्शन