Categories

July 13, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

कालाबाजारी रोकने कृषि विभाग सख्त, किसान के घर से 41 बोरी खाद बरामद

राजनांदगांव : जिले में खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। रविवार को कृषि विभाग की टीम ने प्रोम खाद को डीएपी खाद बताकर बेचने वाले दुकान मालिक को पकड़ा है। जबकि एक किसान के घर से 41 बोरी खाद बरामद की गई है।

कृषि विभाग ने जिले में खरीफ 2025 के लिए उर्वरकों की बिक्री पर नजर रखी है। विभाग ने सभी दुकानों में मूल्य दर, स्टॉक पंजी और पीओएस मशीन की जांच की। उप संचालक कृषि टीकम सिंह ठाकुर के अनुसार, हरदी गांव में जय अंबे उन्नत कृषि केंद्र के मालिक सुरेश को प्रोम खाद को डीएपी बताकर 1550 रुपए प्रति बोरी में बेचते पकड़ा गया। दुकान से पुष्कर कंपनी का 5.05 टन एसएसपी पाउडर, 4.3 टन एसएसपी दानेदार, खेतान कंपनी का एक बोरी एसएसपी दानेदार, 7.425 टन कृभको यूरिया और इंदु फर्टिलाइजर्स का 14 बोरी प्रोम जब्त किया गया।

भंवरमरा गांव में देवानंद सिन्हा के घर की जांच में 27 बोरी यूरिया और 14 बोरी अमोनियम सल्फेट मिला। उन्होंने इफको बाजार मंडी राजनांदगांव से खाद खरीदा था। बिना लाइसेंस के बिक्री करने पर यह माल भी जब्त कर लिया गया। दोनों मामलों में उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत कार्रवाई की जा रही है। जिसकी रिपोर्ट कलेक्टर को भेजा गया है।

About The Author