Categories

November 27, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

39 Gamblers Arrested

39 Gamblers Arrested

39 Gamblers Arrested : दुर्ग में बड़ी कार्रवाई 39 जुआरी गिरफ्तार, 9 लाख कैश बरामद

39 Gamblers Arrested , दुर्ग। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देश पर क्राइम उप पुलिस अधीक्षक अलेक्जेंडर किरो के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बीती रात बड़े पैमाने पर जुआ संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की। रात करीब 12 बजे पुलिस ने लंबे समय से सक्रिय जुआ फड़ पर अचानक छापा मारते हुए 39 जुआरियों को मौके पर ही पकड़ लिया। टीम ने घटनास्थल से ₹9 लाख 25 हजार नकद और जुआ सामग्री बरामद की।

Mahesh Babu : Mahesh Babu ने 8 घंटे बिना फोन काम कर SS Rajamouli को किया प्रभावित, ‘Varanasi’ में धमाकेदार तैयारी

भागवत के घर में चल रहा था अवैध जुआ फड़

जानकारी के अनुसार, दुर्ग के गया नगर क्षेत्र में स्थित भागवत नामक व्यक्ति के घर में कई दिनों से लगातार जुआ संचालित हो रहा था। स्थानीय शिकायतों के बाद पुलिस ने गुप्त रूप से निगरानी की और पुख्ता जानकारी मिलते ही देर रात बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।

क्राइम डीएसपी और रक्षित केंद्र की संयुक्त टीम

इस छापेमारी में क्राइम डीएसपी, रक्षित केंद्र के जवान और अन्य पुलिस अधिकारी शामिल रहे। पुलिस टीम ने चारों ओर से घर को घेरकर दबिश दी, जिससे किसी भी आरोपी को भागने का मौका नहीं मिला।

अधिकारी बोले—जुआरियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी

अधिकारियों ने बताया कि जिले में अवैध जुआ, सट्टा और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा। पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

अपडेट्स जारी रहेंगे

यह मामला लगातार अपडेट में है।
सही और विश्वसनीय खबरों के लिए जुड़े रहें।

About The Author