रायगढ़। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सख्त निर्देशों के बाद प्रदेश में अंतरराज्यीय सीमाओं पर अवैध धान भंडारण और परिवहन के खिलाफ तेज कार्रवाई जारी है। इसी अभियान के तहत रायगढ़ जिला प्रशासन ने पिछले 15 दिनों में 30 प्रकरणों में कुल 3,266 क्विंटल अवैध धान जब्त किया है। जब्त धान की अनुमानित कीमत 3100 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से 1 करोड़ रुपए से अधिक आंकी गई है।
प्रशासन के मुताबिक, समर्थन मूल्य पर पारदर्शी और निष्पक्ष धान खरीदी सुनिश्चित करने के लिए जिले भर में टीमों को सक्रिय किया गया है। अवैध धान के परिवहन की सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कई ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोका गया तथा धान को जब्त कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई।
ED Raids Coal Mafia : ED ने कोयला माफिया पर बड़ा हमला, बंगाल-झारखंड में 40 ठिकानों पर छापेमारी
जिलाधिकारी ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष निगरानी की जा रही है ताकि अन्य राज्यों से धान की अवैध आवाजाही को रोका जा सके। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की गड़बड़ियों में संलिप्त पाए जाने वाले व्यक्तियों और वाहनों पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
अभियान के चलते किसानों में संतोष जताया जा रहा है, क्योंकि इससे वास्तविक पंजीकृत किसानों को समर्थन मूल्य पर धान बेचने में पारदर्शिता बनी रहेगी। वहीं प्रशासन ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में जांच और सख्त की जाएगी।



More Stories
12 Jan 2026 Raipur Crime Update: चोरी, ठगी, मारपीट और सड़क हादसे से दहला इलाका, पुलिस अलर्ट।
Permission For Obscene Dance : मैनपुर एसडीएम तुलसी दास मरकाम हटाए गए, शो-कॉज नोटिस जारी
Conversion Case : गांव में चल रही प्रार्थना सभा की आड़ में हो रहा था धर्मांतरण, शिकायत के बाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई