बालोद। जिले के नर्राटोला गांव में चोरी की घटना को अंजाम देने आए चोर को ग्रामीणों ने पकड़कर रस्सी से बांध दिया और जमकर पीटा। बाद में आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि चोरी में उसके साथ दो नाबालिग भी शामिल थे।
जानकारी के अनुसार, तीनों आरोपियों ने पहले चिखली गांव में भी चोरी की थी। चोरी के 20 हजार रुपए कैश और सोने-चांदी के सामान को उन्होंने दल्लीराजहरा और चिखली गांव के बीच जंगल में गड्डा खोदकर छिपा रखा था।
नर्राटोला गांव में तीनों आरोपी चोरी की योजना बनाकर एक घर में घुसे। इस दौरान उन्होंने पेटी तोड़कर 6 हजार रुपए पार कर दिए। लेकिन इस दौरान ग्रामीणों की आहट सुनकर दो नाबालिग बाइक से भाग गए। वहीं एक आरोपी इरफान हुसैन को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसे रस्सी से बांधकर पीटा।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने इरफान हुसैन को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि चोरी में उसके साथ दो नाबालिग शामिल थे। आरोपियों के पास से कुल 5 हजार रुपए बरामद किए गए हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और बाकी नाबालिगों की भी तलाश की जा रही है।
More Stories
Attack On Journalist: भ्रष्टाचार की पोल खोलने पर पत्रकार पर हमला, आरोपी ने फावड़े से किया वार
Sonu Dada Surrender: 1.5 करोड़ का इनामी नक्सली सोनू दादा सरेंडर, 60 साथियों ने भी हथियार डाले
Bijapur Naxalites Surrender :पूनम सत्यम हत्या मामले में भूपति पर आरोप ,आत्मसमर्पण के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था पुलिस और सीआरपीएफ की निगरानी में होगी