बालोद। जिले के नर्राटोला गांव में चोरी की घटना को अंजाम देने आए चोर को ग्रामीणों ने पकड़कर रस्सी से बांध दिया और जमकर पीटा। बाद में आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि चोरी में उसके साथ दो नाबालिग भी शामिल थे।
जानकारी के अनुसार, तीनों आरोपियों ने पहले चिखली गांव में भी चोरी की थी। चोरी के 20 हजार रुपए कैश और सोने-चांदी के सामान को उन्होंने दल्लीराजहरा और चिखली गांव के बीच जंगल में गड्डा खोदकर छिपा रखा था।
नर्राटोला गांव में तीनों आरोपी चोरी की योजना बनाकर एक घर में घुसे। इस दौरान उन्होंने पेटी तोड़कर 6 हजार रुपए पार कर दिए। लेकिन इस दौरान ग्रामीणों की आहट सुनकर दो नाबालिग बाइक से भाग गए। वहीं एक आरोपी इरफान हुसैन को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसे रस्सी से बांधकर पीटा।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने इरफान हुसैन को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि चोरी में उसके साथ दो नाबालिग शामिल थे। आरोपियों के पास से कुल 5 हजार रुपए बरामद किए गए हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और बाकी नाबालिगों की भी तलाश की जा रही है।



More Stories
अमित बघेल जल्द कर सकते हैं सरेंडर, 7 राज्यों की पुलिस कर रही तलाश — इंटरव्यू में कहा “न न्याय से भागूंगा, न छत्तीसगढ़ छोड़ूंगा”
Jashpur School Bus Accident : ब्रेक फेल होने से सड़क किनारे पलटी, बच्चे सुरक्षित
Mohla Area Alert : शेर ने गाय पर किया हमला, वन विभाग ने जारी किया चेतावनी