रायपुर.छत्तीसगढ़ में शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण यानी री-एडजस्टमेंट शुरू करने का फैसला लिया है। मतलब ये कि “सरकार ने तय किया है कि स्कूलों और शिक्षकों को जरूरत और संख्या के हिसाब से दोबारा व्यवस्थित किया जाएगा। वहीं इस बीच 2,813 लेक्चरर्स और हेडमास्टर्स को प्रमोट कर प्राचार्य बनाया गया है। अब हाई-हायर सेकेंडरी स्कूलों में इनकी पोस्टिंग काउंसलिंग के जरिए की जाएगी।
लेकिन यह फैसला ऐसे वक्त आया है जब युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया को लेकर प्रदेश में विवाद गहराया हुआ है। ऐसे में यह पदोन्नति आगे की कवायदों का आधार मानी जा रही है। वहीं, इससे पहले बर्खास्त 2,621 बीएड शिक्षकों को भी बहाल कर दिया गया। ये सभी सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला) के पद पर एडजस्ट किए जाएंगे। कैबिनेट ने इसे मंजूरी दी है।

किसे कितना प्रमोशन मिला?
बुधवार को जारी आदेश में बताया गया कि ई संवर्ग के 1478 और टी संवर्ग के 1335 लेक्चरर्स को प्राचार्य पद पर प्रमोट किया गया है। सभी को हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलों में रिक्त पदों पर पदस्थ किया जाएगा। फिलहाल केवल प्रमोशन का आदेश जारी किया गया है, पदस्थापना अगले सप्ताह काउंसलिंग के जरिए की जाएगी।
कई लेक्चरर्स प्रमोशन के इंतजार में रिटायर्ड हो गए
स्कूल शिक्षा विभाग में आखिरी बार साल 2016 में और आदिम जाति कल्याण विभाग में 2013 में प्रमोशन हुआ था। इसके बाद से लगातार प्रमोशन की मांग उठती रही, लेकिन हर बार प्रक्रिया किसी न किसी वजह से अटकती रही। लंबा इंतजार इस कदर बढ़ गया कि कुछ लेक्चरर्स प्रमोशन का सपना लिए ही रिटायर हो गए।



More Stories
JP Nadda Statement : ‘कांग्रेस के लोगों ने ही कांग्रेसियों को मरवाया’, जांजगीर में बोले जेपी नड्डा
AI Cyber Crime : कोरबा में एआई तकनीक का खतरनाक दुरुपयोग, नाबालिग की आपत्तिजनक सामग्री वायरल
राजधानी रायपुर के अमलीडीह क्षेत्र में नशे का काला कारोबार