फुटबॉल क्लब लिवरपूल की तरफ से खेलने वाले 28 साल के फॉरवर्ड खिलाड़ी डिएगो जोटा की तीन जुलाई को एक दर्दनाक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई। इस हादसे में डिएगो के भाई की मौत हुई है। बता दें कि 22 जून को डिएगो जोटा की शादी रूथ कारडोसो के साथ हुई थी, जिसे अभी सिर्फ 10 दिन ही हुए थे।
स्पेन में हुई कार दुर्घटना, आग लगने से दोनों भाई की हुई मौत
डिएगो जोटा अपने भाई आंद्रे जो एक फुटबॉल खिलाड़ी हैं उनके साथ स्पेन के शहर जमोरा में थे जब ये कार एक्सीडेंट हुआ। स्थानीय समयानुसार एक्सीडेंट वहां पर देर रात 12:40 के करीब हुआ जब कार अचानक नियंत्रण से बाहर होने के बाद उसमें आग लग गई, जिसके चलते डिएगो और उनके भाई की मौत मौके पर ही हो गई। डिएगो जोटा के छोटे भाई आंद्रे भी एक प्रोफेशनल फुटबॉल खिलाड़ी थे। वह पुर्तगाल की सेकेंड लीग में पेनाफेल का प्रतिनिधित्व किया और दुर्घटना के समय कार में थे। स्पेनिश सिविल गार्ड के एक बयान में यह पता चला कि दोनों भाई एक लेम्बोर्गिनी के अंदर थे और ओवरटेक करते समय कार का टायर फटने के बाद उसमें आग लग गई।
सड़क हादसा: मजदूरों से भरी तेज रफ्तार पिकअप हुई हादसे का शिकार, 3 की हालत की हालत गंभीर, 21 घायल…
पुर्तगाल फुटबॉल फेडरेशन ने जोटा के मौत की पुष्टि की
जोटा की मौत की खबर सामने आने के बाद उनके कार एक्सीडेंट को लेकर पुर्तगाल फुटबॉल फेडरेशन ने अपने बयान में उसकी पुष्टि की। फेडरेशन के अध्यक्ष पेड्रो प्रोएन्का ने अपने बयान में जानकारी दी कि पुर्तगाली फुटबॉल महासंघ और पूरे पुर्तगाली फुटबॉल फैन आज सुबह स्पेन में डिओगो जोटा और आंद्रे सिल्वा की मौत से पूरी तरह स्तब्ध हैं। नेशनल ए टीम के लिए लगभग 50 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले एक अद्भुत खिलाड़ी से कहीं ज्यादा, डिओगो जोटा एक असाधारण व्यक्ति थे, जिनका सभी साथी और विरोधी सम्मान करते थे, एक ऐसे व्यक्ति थे जो हमेशा खुश रहते थे।
More Stories
सुप्रभात : सभी खबर आज सुबह तक एक नज़र 3rd July तक की मुख्य खबरें
आईसीसी रैंकिंग में फिर उलटफेर, ऋषभ पंत को बिना खेले फायदा, ट्रेविस हेड ने भी मारी लंबी छलांग
टी20I में विराट कोहली का रिकॉर्ड बराबर: Amanjot Kaur’s का ऑलराउंड धमाका