जगदलपुर/बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 2 दिन पहले 26 नक्सलियों का एनकाउंटर किया गया, वहीं मुठभेड़ में मारे जाने के भय से अब 22 नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़ दिया है। रविवार को बीजापुर पुलिस के सामने हथियार डाल दिए। हथियार डालने वालों में 6 नक्सलियों पर 11 लाख रुपए का इनाम घोषित है।
जानकारी के मुताबिक, इनमें AOB (आंध्र ओडिशा बॉर्डर), TSC (तेलंगाना स्टेट कमेटी) समेत प्लाटून नंबर 9 और 10, गंगालूर एरिया कमेटी के हिरमागुंडा आरपीसी, पामेड़ एरिया कमेटी के कोंडापल्ली आरपीसी के सदस्य शामिल हैं।
दरअसल, बीजापुर में पुलिस और CRPF अफसरों के सामने पहुंचकर इन्होंने हथियार डाले हैं। सरेंडर करने वाले नक्सली पिछले कई सालों से माओवाद संगठन से जुड़कर काम कर थे। हत्या, लूट, आगजनी, IED प्लांट करना, जवानों को एंबुश में फंसाना, रेकी करना जैसे काम किया करते थे।
इनमें 5 नक्सलियों पर 2-2 लाख रुपए और एक पर 1 लाख रुपए का इनाम घोषित है।



More Stories
DSR 23 Dec 2025: राजधानी में बेखौफ चोरों ने सूने मकानों को बनाया निशाना, सड़क हादसे में युवक की मौत और ऑनलाइन ठगी का जाल जारी
CG 04 रायपुर HSRP धोखाधड़ी: फर्जी नंबर प्लेट और फर्जी दफ्तरों से सावधान रहें।
सुप्रभात : सभी खबर एक नज़र (6 MAY 2025)