नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वर्चुअली आयोजित 18वें रोजगार मेले में देशभर के युवाओं को 61 हजार से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि युवाओं को नए अवसर मिलें, उन्हें आत्मनिर्भर बनने का मंच मिले—यही सरकार का निरंतर प्रयास है।
प्रधानमंत्री ने बताया कि ये नियुक्तियां गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग सहित केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में की गई हैं। रोजगार मेले का आयोजन देश के 45 स्थानों पर एक साथ किया गया, जहां चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए।
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि आज का भारत युवाओं की ऊर्जा और प्रतिभा से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने स्टार्टअप संस्कृति का उल्लेख करते हुए कहा कि देश में कई स्टार्टअप ऐसे हैं, जहां महिलाएं डायरेक्टर और लीडरशिप की भूमिका निभा रही हैं, जो बदलते भारत की तस्वीर पेश करता है।
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि सरकार रोजगार के साथ-साथ कौशल विकास पर भी विशेष ध्यान दे रही है, ताकि युवा वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर सकें। रोजगार मेला इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो युवाओं के भविष्य को मजबूत करने में सहायक साबित हो रहा है।



More Stories
Padma Awards 2026 : इन दिग्गज हस्तियों को मिलेगा देश का प्रतिष्ठित पद्म सम्मान
Tamil Language Martyrs Day : तमिल भाषा शहीद दिवस CM स्टालिन ने किया श्रद्धांजलि अर्पित
Trump Threat : अमेरिका-ईरान तनाव के बीच खामेनेई ने अपनाया बंकर का रास्ता, भारत को कहा धन्यवाद