बिलासपुर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. शुभ्रा गढ़ेवाल ने जिला मलेरिया कार्यालय एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सागर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।
जिला मलेरिया कार्यालय में कार्यरत 14 कर्मचारियों में से केवल 4 कर्मचारी ही ड्यूटी पर उपस्थित पाए गए, जबकि शेष 10 कर्मचारियों ने अटेंडेंस रजिस्टर में हस्ताक्षर करने के बाद बिना सूचना कार्यालय से गायब रहना पाया गया।
इस गंभीर लापरवाही पर सीएमएचओ डॉ. शुभ्रा गढ़ेवाल ने कड़ी नाराजगी जताई और अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है।
उन्होंने सभी कर्मचारियों को समय पर कार्यालय में उपस्थित रहने और आधार बेस्ड उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज कराने के सख्त निर्देश दिए हैं। सीएमएचओ ने स्पष्ट किया कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और नियमों के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।



More Stories
CG CRIME NEWS : कांकेर में नशेड़ी की पारिवारिक हत्या, मां-पत्नी और बच्चों पर साजिश का आरोप
प्यार का मामला बाबू भैया! गर्लफ्रेंड के पिता ने बॉयफ्रेंड को पीटा, दोस्तों ने मचाया हंगामा
CG News : अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दर्दनाक दुर्घटनाएं, तीन की गई जान