Categories

August 29, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

महतारी

महतारी वंदन योजना हेतु 15 से 31 अगस्त तक विशेष आवेदन

महतारी वंदन योजना हेतु 15 से 31 अगस्त तक विशेष आवेदन बस्तर संभाग में छूट चुकी महिलाओं के लिए

महतारी वंदन योजना हेतु बस्तर संभाग के पांच जिलों—दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर, सुकमा और कोंडागांव—में उन महिलाओं के लिए विशेष पंजीयन अभियान शुरू किया जा रहा है, जो पहले महतारी वंदन योजना का लाभ नहीं ले पाई थीं। यह विशेष अभियान 15 अगस्त से 31 अगस्त तक चलेगा और आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑफलाइन होगी।

राज्य सरकार ने यह अवसर खासकर माओवाद प्रभावित क्षेत्रों, विशेष रूप से निर्दिष्ट नील्लानार क्षेत्र की महिलाओं के लिए दिया है। इन क्षेत्रों में रहने वाली कई महिलाएं सुरक्षा कारणों, दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों या अन्य बाधाओं के चलते पहले आवेदन नहीं कर पाई थीं। अब उन्हें योजना से जुड़ने का एक और मौका दिया जा रहा है।

महतारी

महिला एवं बाल विकास विभाग ने महतारी वंदन योजना हेतु विशेष पंजीयन प्रक्रिया की अनुमति दे दी है। इसके तहत महिलाएं 53 सुरक्षा कैंपों के अंतर्गत आने वाले 511 आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से अपने आवेदन जमा कर सकेंगी। आंगनबाड़ी केंद्रों को आवेदन संग्रहण का जिम्मा सौंपा गया है, जिससे ग्रामीण व दूरस्थ क्षेत्रों की महिलाएं भी आसानी से योजना में पंजीकृत हो सकें।

महतारी वंदन योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है। इस पहल से न केवल वंचित महिलाओं को लाभ मिलेगा, बल्कि सरकार का प्रयास है कि बस्तर संभाग की अधिक से अधिक पात्र महिलाएं इस योजना से जुड़ सकें और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकें। यह कदम महिलाओं के विकास व सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

 

आज दिनांक 12 अगस्त से जुडी इतिहास की  जानकारी के लिए इस लिंक को क्लीक करें।

About The Author