वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

"संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।"

बिलासपुर के हर जोन में अब मिलेगी पिंक टायलेट की सुविधा, मेयर काउंसिल की बैठक में फैसला

बिलासपुर। मेयर इन काउंसिल (एमआईसी) की बैठक गुरुवार को महापौर पूजा विधानी ने ली। इस बैठक में महिलाओं को बड़ी राहत दी गई है। बैठक में सर्वसम्मति से निगम के आठों जोन में आवश्यकता वाले जगहों पर पिंक टायलेट बनाने का निर्णय लिया गया है।

इससे वर्किंग वूमेन के साथ ही बाजार व सार्वजनिक स्थानों पर जानी वाली महिलाओं की लिए बड़ी सुविधा साबित होगी। इसके अलावा कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इससे नगर विकास को नई दिशा मिलेगी। एमआईसी सदस्यों की बैठक में कई कल्याणकारी प्रस्ताव बनाए गए हैं, जिन्हें स्वीकृति के लिए भेजा गया है।

श्रद्धांजलि योजना की राशि बढ़ाई

इसमें प्रमुख रूप से श्रद्धांजलि योजना की दो हजार की राशि को बढ़ाकर तीन हजार रुपए कर दिया गया है। इसी तरह हर साल जल सकंट से निपटने के लिए शासन स्तर पर डेढ़ करोड़ रुपए मिलते थे, उसे बढ़ाकर तीन करोड़ रुपए करने का निर्णय लिया गया है।

इसके अलावा पतले प्लास्टिक पाइप की जगह एलडीएचई मोटा पाइप लगाकर पाइपलाइन का विस्तार करने जाएगा। इसी तरह गर्मी में होने वाले पेयजल की समस्या से निपटने के लिए हर जोन को एक-एक लाख रुपए दिए गए हैं, ताकि छोटी खराबियों को तत्काल दूर किया जा सके।

दुकान की किस्त पटाने के लिए अंतिम मौका

नगर निगम द्वारा शहर में जितने भी नए व्यवसायिक काम्पलेक्स बनाए गए हैं, वहां के आवंटन की प्रक्रिया के बाद ज्यादातर में सिर्फ एक किस्त पटाकर खानापूर्ति कर ली गई है। इसके बाद एक भी किस्त नहीं पटा है। ऐसे में संबंधित को 30 अप्रैल तक किस्त पटाने का मौका दिया गया है।

तय अवधि के बाद आवंटन रद कर दिया जाएगा और पटाई गई राशि राजसात कर लिया जाएगा। मालूम हो कि शहर के व्यापार विहार, नूतन चौक, राजकिशोर नगर के पास बड़े व्यवसायिक काम्पलेक्स बनाए गए हैं। यहां ज्यादातर ने पहली किश्त देने के बाद शेष किस्त नहीं पटा रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ अब कड़ाई की जा रही है।

जोन 2 में 42 लोगों को नोटिस

शहर में बड़ी संख्या में अवैध नल कनेक्शन लेकर पानी का दुरूपयोग किया जा रहा है सबसे अधिक जोन क्रमांक 2 में है जो अवैध कनेक्शन के जरिए कमर्शियल उपयोग कर रहे और पानी की बर्बादी कर रहे हैं। ऐसे 42 अवैध कनेक्शन के खिलाफ निगम ने नोटिस जारी किया है।

रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए चलाया जाएगा अभियान

अवैध नल कनेक्शन के खिलाफ नगर निगम के अभियान को एमआईसी की बैठक में वृहद स्तर पर संचालित करने का संकल्प पारित किया गया। महापौर पूजा विधानी ने निगम द्वारा संचालित अभियान को गति प्रदान करते हुए अवैध कनेक्शन के खिलाफ कार्रवाई की जाए और जल संरक्षण की दिशा में कार्य योजना बनाकर कार्य करें जाने के निर्देश दिए हैं।

गर्मी के मौसम में उपजे जल संकट और आने वाले समय में समस्या बढ़ने को दृष्टिगत रखते हुए निगम प्रशासन ने इस ओर प्रयास शुरू कर दिया है। इसी परिप्रेक्ष्य में शहर में अवैध नल कनेक्शन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। खासकर ऐसे लोग जो अवैध कनेक्शन लेकर उसका उपयोग कमर्शियल कर रहे हैं।

अवैध नल कनेक्शनों पर भी होगी कार्रवाई

शहर में बड़ी संख्या में अवैध नल कनेक्शन लेकर सर्विसिंग सेंटर चलाया जा रहा है, जहां बड़ी मात्रा में पानी की बार्बादी संचालकों द्वारा किया जा रहा है। निगम प्रशासन द्वारा ऐसे सभी अवैध कनेक्शन धारियों को नोटिस भी जारी किया गया है।

महापौर पूजा विधानी और निगम कमिश्नर अमित कुमार ने अधिकारियों को इसके खिलाफ वृहद स्तर पर अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा रैन वाटर हार्वेस्टिंग और जनजागरूकता अभियान चलाने के भी निर्देश दिए गए है।

About The Author