रायपुर। तेज रफ्तार में स्कूटी चलाते हुए रील बना रहीं लड़कियां हादसे का शिकार हो गईं। गाड़ी डिवाइडर और स्कूटी चला रही युवती आलिया खान (18) का सिर धड़ से अलग हो गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं स्कूटी पर सवार दो अन्य नाबालिग लड़कियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र के बोरियाखुर्द की है।
हादसे के बाद गुरुवार को एआईजी संजय शर्मा घटना स्थल पर जांच करने पहुंचे। उन्होंने बताया आस-पास जांच की गई तो सामने आया है कि युवतियां चलती गाड़ी में मोबाइल में रील बना रही थी। गाड़ी की रफ्तार भी थी। इस दौरान अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और इसके बाद युवती का सिर खंभे से टकरा गया।
घूमने के लिए गई थी
आलिया खान (18) निवासी टिकरापारा की चौरसिया कॉलोनी की रहने वाली थी और कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। बुधवार को वह अपनी दो दोस्तों बुशरा खान (17) और आलिया खान (14) के साथ बोरियाखुर्द से कमल विहार की ओर घूमने जा रही थी।

रास्ते में तेज रफ्तार के कारण स्कूटी अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि आलिया का सिर डिवाइडर के लोहे के एंगल से टकराने के कारण शरीर से अलग हो गया।
घायलों की हालत सामान्य
पीछे बैठी दोनों लड़कियों को सिर और पैरों में चोटें आईं, जिनकी हालत सामान्य बताई जा रही है। राहगीरों ने पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद टिकरापारा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। स्थिति सामान्य है।
हेलमेट होता तो बच सकती थी जान
एआईजी ने बताया कि लोग शहर में हेलमेट नहीं पहनते हैं। अगर युवती हेलमेट पहने होती तो उसकी जान बच सकती थी।



More Stories
History Sheeter Reached The Police Station : सुप्रीम कोर्ट की रोक के बीच थाने पहुंचा हिस्ट्रीशीटर, पुलिस ने की गहन पूछताछ
Mohit Sahu Chhollywood : छॉलीवुड में सनसनी मोहित साहू आत्महत्या प्रयास केस में पुलिस जांच तेज, एक्ट्रेस ने कराई FIR
CG NEWS : सुकमा-बीजापुर सीमा पर CRPF का बड़ा प्रहार, नक्सलियों के 2 डम्प तबाह