वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

"संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।"

कोच या कप्तान, तिलक वर्मा को किसने करवाया रिटायर्ड आउट; मैच के बाद हुआ खुलासा

मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज तिलक वर्मा आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ रिटायर्ड आउट हुए। वह इस तरह से आईपीएल में आउट होने वाले कुल चौथे खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले रविचंद्रन अश्विन, अथर्व तायडे और साई सुदर्शन आईपीएल में रिटायर्ड आउट हो चुके हैं। तिलक ने मैच में 23 गेंदों में 25 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से सिर्फ एक चौका निकला। अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि वह खुद रिटायर्ड आउट हुए थे या किसी के कहने पर। इसका जवाब मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने ने दिया है।

कोच महेला जयवर्धने ने लिया था रिटायर्ड आउट करवाने का फैसला

मुंबई इंडियंस की टीम को आखिरी 7 गेंदों में 24 रनों की जरूरत थी, लेकिन तिलक वर्मा अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर रहे थे। तभी वह रिटायर्ड आउट हो गए और उनकी जगह बल्लेबाजी करने के लिए मिचेल सेंटनर आए। ESPNक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक महेला जयवर्धने ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वीकार किया कि तिलक को रिटायर्ड आउट करवाने का फैसला उनका था। उन्होंने कहा कि वह बस रन बनाना चाहता था, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सका।

मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने ने कहा कि हमने आखिरी कुछ ओवरों तक इंतजार किया। उम्मीद करते हुए कि वह अपनी लय हासिल कर लेगा, क्योंकि उसने वहां कुछ समय बिताया था, इसलिए उसे उस हिट को खत्म करने में सक्षम होना चाहिए था। लेकिन मुझे लगा कि अंत में मुझे बस किसी नए खिलाड़ी की जरूरत थी और वह संघर्ष कर रहा था।क्रिकेट में ऐसी चीजें होती हैं। उसे रिटायर्ड आउट करना अच्छा नहीं था, लेकिन मुझे ऐसा करना पड़ा। यह एक रणनीतिक फैसला था।

सूर्यकुमार यादव का अर्धशतक हुआ बेकार

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस की टीम एक समय जीत की दहलीज पर खड़ी दिखाई दे रही थी। जब सूर्यकुमार यादव और नमन धीर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन इन दोनों प्लेयर्स के आउट होते ही मुंबई की टीम की रनगति बहुत ही धीमी हो गई और मुंबई की टीम आखिरी ओवर में चेज के करीब पहुंचकर मुकाबला हार गई। टीम के लिए सूर्या ने 67 रन बनाए। वहीं नमन धीर ने 46 रन बनाए। उनके अलावा हार्दिक पांड्या ने 28 रनों का योगदान दिया। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए दिग्वेश सिंह राठी ने चार ओवर में 21 रन देकर एक विकेट हासिल किया। शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।

About The Author